संगरूर निवासियों के लिए खुशखबरी, अब अन्य जिलों तक पहुंचना होगा आसान

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2024 - 07:32 PM (IST)

मालेरकोटलाः लुधियाना-मालेरकोटला-संगरूर सड़क की विशेष रिपेयर, प्रीमिक्स डालने और डिवायडरों का काम शुरू हो गया है। इस सड़क की विशेष मुरम्मत होने से लोगों की पुरानी मांग पूरी होगी और ट्रैफि़क की समस्या से भी निजात मिलेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 44.954 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है और करीब 55 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

यह सड़क काफी अहम सड़क हैं क्योंकि यह सड़क जि़ले को लुधियाना, संगरूर और पंजाब के अन्य जिलों के साथ जोड़ती है। इस सड़क के बनने से लोगों की यातायात संबंधी बड़ी मुश्किलें हल होंगी। जानकारी के अनुसार शहर बीच के डिवाइडर का काम नई लोहे की ग्रीलें लगवाकर करवाया जाएगा। संबंधित विभाग के आधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस सड़क के निर्माण और शहरी एरिया दौरान बनाए जा रहे डिवायडरों के कार्य दौरान काम की गुणवान और तह समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Content Editor

Neetu Bala