पंजाब के Schools के लिए अच्छी खबर, लागू होगी ये योजना

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 11:34 AM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में जल्‍द ही पी.एम. श्री योजना लागू लागू होने जा रही है। इसे लेकर पंजाब सरकार ने केंद्र को पत्र लिख पी.एम. श्री योजना योजना को लागू करने की इच्छा जताई है। पंजाब को इस योजना के तहत 515 करोड़ रुपये मिलने की उम्‍मीद बनी हुई है। इस योजना का उद्देश्य स्कूलों को अपग्रेड करना व नेशनल एजुकेशन पॉलिसी, 2020 (NEP) को प्रदर्शित करना है। 

गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत पंजाब को मिलने वाली राशि रोक दी थी क्योंकि राज्य सरकार पहले पीएम श्री योजना को लागू करने की इच्छुक नहीं थी। वहीं अब पंजाब सरकार ने इस योजना में इच्छा जताई है क्योंकि इस योजना के माध्‍यम से पंजाब के स्‍कूल भी अपडेट होंगे। 

इस संबंध में पंजाब के शिक्षा सचिव कमल किशोर यादव ने बीती 26 जुलाई को केंद्रीय शिक्षा सचिव संजय कुमार को लिखे पत्र में कहा कि इस मामले पर फिर से विचार किया गया और फैसला लिया गया कि पंजाब राज्य पीएम श्री योजना को लागू करेगा। इसके बाद कहा गया कि इसके तहत योजना तैयार करने के लिए सांकेतिक बजट उपलब्ध कराया जाए और प्रबंध पोर्टल भी खोला जाए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News