बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, इस बैंक ने 10 पदों पर मांगे आवेदन

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2023 - 04:55 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): पंजाब सरकार ने हर जिले में रोजगार और व्यवसाय ब्यूरो की स्थापना की है जिसका मुख्य कार्य बेरोजगार युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करना है। डिप्टी डायरेक्टर विक्रम जीत ने बताया कि कोटक महिंद्रा बैंक ने जूनियर और सीनियर असिस्टेंट मैनेजर के 10 पदों पर आवेदन मांगे हैं। जिसमें आयु योग्यता 18 से 26 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता मैट्रिक, बारहवीं एवं ग्रैजुएशन में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास स्वयं की बाइक एवं ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। चुने गए उम्मीदवारों की 21 दिन की ट्रेनिंग लगाई जाएगी जिसकी फीस 20000 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा। 

यह फीस उम्मीदवारों के कार्यरत रहने के दौरान एक वर्ष के दौरान वापस कर दी जाएगी। इन पदों के लिए वेतन 2,25,000 से 3,20,000 से रु. सालाना होगी। इन आवेदनों को ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 19—01—2023 दोपहर 12 बजे तक है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करते समय अपने व्यक्तिगत विवरण को सावधानीपूर्वक भरना होगा। इस संबंध में इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक http://tinyurl.com/35tc5w5p पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आवेदन करते समय कोई समस्या आती है, तो इस मोबाइल नंबर पर गौरव कुमार, जिला रोजगार और व्यापार ब्यूरो, अमृतसर के कैरियर काउंसलर से संपर्क किया जा 9646906412 सकते हैं

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News