Diwali पर ट्रेन से घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 10:17 AM (IST)

चंडीगढ़: रेलवे ने दीवाली और छठ पूजा (27 अक्टूबर) के अवसर पर चंडीगढ़ और अंबाला से दो विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इससे उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता बढ़ेगी। दोनों ट्रेनें वाराणसी के रास्ते धनबाद और पटना तक जाएंगी। इनमें से एक ट्रेन अनरिज़र्व्ड होगी, जबकि दूसरी में थर्ड और सेकंड ए.सी. कोच होंगे। जानकारी के अनुसार, दौलतपुर चौक से होकर चंडीगढ़ के रास्ते वाराणसी जाने वाली ट्रेन 4 अक्टूबर से हर शनिवार चलेगी। वहीं, चंडीगढ़ से धनबाद के लिए दूसरी ट्रेन 5 अक्टूबर से शुरू होकर हफ्ते में दो बार चलेगी। इससे पहले चंडीगढ़-पटना विशेष ट्रेन की घोषणा की गई थी, जिसकी प्रतीक्षा सूची 30 अक्टूबर तक है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दोनों नई ट्रेनें शुरू की गई हैं।
गाड़ी संख्या 04514 आज रात 10 बजे रवाना होगी
गाड़ी नंबर 04514 हर शनिवार को चंडीगढ़ से रात 10 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:50 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से यह हर सोमवार दोपहर 12:45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। पूरी गाड़ी अनरिज़र्व्ड होगी और टिकटें काउंटर से खरीदी जा सकती हैं। यात्रा का समय 16 घंटे 45 मिनट रहेगा।
गरीब रथ स्पेशल (गाड़ी नंबर 03311/12)
चंडीगढ़ और धनबाद के बीच यह ट्रेन हर रविवार और शुक्रवार को सुबह 6 बजे चलेगी और वाराणसी 12:45 बजे पहुंचेगी। वापसी में वाराणसी से गाड़ी बुधवार और शनिवार को सुबह 7:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। इसमें थर्ड और सेकंड ए.सी. कोच हैं। रेलवे ने बुकिंग खोल दी है।
चंडीगढ़-पटना विशेष ट्रेन (गाड़ी नंबर 04503-04) पूरी बुक
चंडीगढ़-पटना के बीच चल रही यह विशेष ट्रेन 30 अक्टूबर तक पूरी तरह बुक है। गाड़ी हर शुक्रवार को चंडीगढ़ से रात 11:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4:35 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसमें भी टिकट उपलब्ध नहीं हैं। इसी कारण रेलवे ने दो अन्य विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।