खाटू श्यामजी और सालासर धाम जाने वालों के लिए अच्छी खबर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 09:41 AM (IST)

चंडीगढ़(राजिंद्र शर्मा): अगर आप अब खाटू श्यामजी और सालासर धाम जाने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। दरअसल, अब चंडीगढ़ और आसपास के एरिया के लोग सी.टी.यू. की बसों से राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।

सी.टी.यू. ने सीकर के खाटू श्यामजी और चुरू के सालासर धाम के लिए बस सेवा शुरू की है। सोमवार को चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने हरी झंडी दिखाकर नए रूट पर बसों को रवाना किया। इस मौके पर मेयर सरबजीत कौर, सलाहकार धर्मपाल, गृह सचिव नितिन यादव, डी.जी.पी. प्रवीर रंजन और वित्त सचिव विजय नामदेव राव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

सीकर के खाटू श्यामजी के लिए सुबह 7 और चुरू के सालासर धाम के लिए सुबह 7.40 बजे ए.सी. बस चलेगी। ये दोनों बसें सैक्टर-17 आई.एस.बी.टी. से चलेंगी।  सी.टी.यू. बसों की अन्य राज्यों के धार्मिक स्थलों के साथ कनैक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में यह कदम उठाया गया है।

Content Writer

Vatika