निक्कू पार्क जाने वालों के लिए खुशखबरी, इन झूलों का हुआ उद्धाटन

punjabkesari.in Sunday, Sep 12, 2021 - 04:43 PM (IST)

जालंधर: बच्चों के मनपसंद मनोरंजन स्थान निक्कू पार्क में विकास का कार्य पूरा हो गया है। लोग लंबे समय से ब्रेक डांस झूले और क्रिकेट बोलिंग खेल का इंतजार कर रहे थे। आज इन झूलों का उद्धाटन किया गया।  जिससे यहा मनोरंजन गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा।इस संबंधी जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि दोनों नई सुविधाएं 5 लाख रुपए की लागत के साथ शुरू की गई हैं। इससे पहले  12 लाख रुपए की लागत के साथ और भी कई विकास कार्य करवाए गए थे। उन्होंने यह भी जिक्र किया कि पार्क की दीवारों पर मनमोहक तस्वीरें पेंट कर निक्कू पार्क को नया रूप दिया गया है। थोरी ने बताया कि पार्क में थीम आधारित पेंटिंग करवाई गई है, जो कि बच्चों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। उन्होंने बताया कि रख-रखाव की कमी के कारण ब्रेक डांस राईड बंद पड़ी थी, जबकि क्रिकेट बोलिंग मशीन पार्क में नई स्थापित की गई है। 


शहर के बिल्कुल के बीच 4.5 एकड़ में स्थित निक्कू पार्क कोविड -19 महामारी के समय लगभग एक साल तक बंद रहा जिस कारण संभाल की कमी के चलते पार्क खस्ता हालत में था। डिप्टी कमिश्नर की तरफ से कुछ महीने पहले पार्क की हालत का जायजा लेने के उपरांत 12 लाख रुपए की वित्तीय सहायता जारी की गई थी। उन्होंने पार्क की शान को फिर बहाल करने की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि पार्क के विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं है।

 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal