Train में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर, मिलने जा रही ये खास सुविधा

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2024 - 01:20 PM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा,कुमार) : रेल विभाग 3 स्पैशल रेलगाड़ियां चलाने जा रहा है, जिनमें 2 फिरोजपुर मंडल से संबंधित हैं। विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन से गोरखपुर जंक्शन के लिए 2 गाड़ियां और आनंद विहार टर्मीनल्स से सियालदाह के लिए 1 स्पैशल ट्रेन चलने जा रही है। गाड़ी संख्या 04662 कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन से 18 जून को प्रात: 3.15 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन प्रात: 4:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04664 कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन से 19 जून को प्रात: 3.15 बजे चलकर अगले दिन प्रात: 5:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इन दोनों गाड़ियों का ठहराव जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, रूड़की, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जंक्शन, गोंडा में होगा।

गाड़ी संख्या 04436 आनंद विहार टर्मीनल्स से 14 जून को बाद दोपहर 2:15 बजे रवाना होकर अगले दिन सायं 5:30 बजे सियालदाह पहुंचेगी। इस गाड़ी का ठहराव गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद, आसनसोल स्टेशनों पर होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News