वोटरों के लिए खुशखबरीः इस एप द्वारा वोट बनाना हुआ आसान

punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 12:32 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा मतदान के लिए चयन कमीशन ने तैयारियां शुरू कर ली हैं। इस मतदान दौरान वोटरों को घर बैठे वोट बनवाने, कटवाने और त्रुटियां दूर करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए पंजाब के मुख्य चयन कमिश्नर डा. एस. करुणा राजू ने बताया कि इसके लिए 'वोटर हेल्पलाइन एप' तैयार की गई है।

इसके साथ 18 वर्ष से अधिक उम्र के हरेक व्यक्ति की वोट बनाने के अमल को यकीनी बनाया जा रहा है। डा. एस. करुणा राजू ने यह एप जारी करते कहा कि इसके द्वारा कोई भी व्यक्ति नई वोट बनवाने, पुरानी वोट कटवाने और वोट बीच की त्रुटियां दूर करने के लिए अपील कर सकता है।

उन्होंने बताया कि वोटें बनाने के लिए राज्यों 24,689 बूथों पर कैंप लगाए जा रहे हैं और पंजाब में 20 दिसंबर तक वोटें बनाने का काम जारी रहेगा। चयन कमिशनर ने बताया कि चयन कमीशन अपाहिजों को बराबरी का अधिकार देते हुए उनकी वोट बनाने को प्रथमिकता दे रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal