खुशखबरी : पंजाब में दौड़ेगी यह स्पैशल सप्ताहिक Train, जानें क्या होगी Timing
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 08:38 PM (IST)

फिरोजपुर : पंजाब में रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि रेल विभाग होली के त्यौहार पर अमृतसर से कटिहार के मध्य स्पैशल सप्ताहिक रेलगाड़ी चलाने जा रहा है। विभाग द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार गाड़ी नंबर 05734 अमृतसर स्टेशन से 6, 13, 20, 27 मार्च को सुबह 11:40 बजे रवाना होगी जो अगली मध्यरात्रि 12:10 बजे कटिहार पहुंचा करेगी।
वहां से वापसी के लिए गाड़ी संख्या 05733 को 8, 15, 22 और 29 मार्च को सायं 3 बजे रवाना किया जाएगा जो दो दिन बाद प्रात: 4:20 बजे अमृतसर पहुंचा करेगी। इन रेलगाड़ियों का दोनों दिशाओं में ठहराव ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुजफरनगर, मेरठ सिटी, हापुर, खुर्जा, अलीगढ़, इटावा, कानपुर सैंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गौरखपुर, दिओरिया सदर, सीवान, छप्परा, सोनपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, थाना बीहपुर, नौगचिया स्टेशनों पर होगा।