IPA रैंकिंग में 100 फीसदी अंकों के साथ पंजाब सबसे आगे, 4 सालों में 70 हजार करोड़ से अधिक निवेश

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 12:17 PM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): पंजाब में केवल 4 वर्षों में 70,000 करोड़ रुपए का निवेश आया और 10 से अधिक वैश्विक निवेशकों ने पंजाब में भरोसा जताया है। यहां तक कि कोविड का संकट भी निवेशकों के भरोसे को कम करने में नाकाम रहा और 1 अप्रैल से 21 दिसम्बर, 2020 तक 5274 करोड़ रुपए का निवेश आया, जिनमें निवेशक मैस. एयर लिक्विड (हैडक्वार्टर फ्रांस; इंडस्ट्रीयल गैसिज; राजपुरा), मैस. सैंट्रियंट फार्मास्यूटिकल लिमिटेड (हैडक्वार्टर यू.एस.ए., एस.बी.एस. नगर) भी शामिल हैं।

इन्वैस्ट पंजाब’ के सी.ई.ओ. रजत अग्रवाल के मुताबिक मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह की सरकार की तरफ से सत्ता संभालने के तुरंत बाद विकास के लिए राज्य में बहुत बड़े स्तर पर निवेश के रास्ते खुले हैं। 20 राज्यों की निवेश प्रोत्साहन एजैंसियों (आई.पी.ए) में से 100 फीसदी कुल अंक प्राप्त करके इन्वैस्ट पंजाब रैंकिंग में सबसे आगे रहा है।

Tania pathak