चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरी मालगाड़ी, जांच के आदेश
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 12:48 PM (IST)
चंडीगढ़ (ललन): चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सूचना मिलते ही अंबाला मंडल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक खाली करके यातायात शुरू करवाया। इसे लेकर अंबाला मंडल के डी.आर.एम. विनोद भाटिया ने जांच के आदेश दिए हैं और जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। हादसे के कारण चंडीगढ़ से प्रयागराज और लखनऊ जाने वाली दोनों ट्रेनें निर्धारित समय से लगभग 2 घंटे देरी से चलीं।
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को प्लेटफार्म संख्या-6 के पास मालगाड़ी इंजन के 2 पहिए पटरी से उतर गए। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी दिखाई दे रही है और लोको ड्राइवर की हालत भी स्थिर है। उसे प्रक्रिया के अनुसार सभी टैस्ट करवाने होंगे। पटरियों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और उनकी मरम्मत कर दी गई। लगभग 45 मिनट के बचाव कार्य के बाद ट्रैक को परिचालन योग्य बना दिया गया।
इंजन के पटरी से उतरने के कारण ऊंचाहार एक्सप्रेस (14218) अपने निर्धारित समय शाम 4:45 बजे के बजाय 2 घंटे देरी से शाम 6:45 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई। ट्रेन संख्या 15012 चंडीगढ़ भी 1 घंटा 30 मिनट देरी से रवाना हुई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

