Punjab में आसमानी कहर, बिजली गिरने से लाखों का सामान जलकर राख
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 05:39 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : बीती रात अचानक आए तेज तूफान और बारिश के कारण अलग-अलग इलाकों में भारी नुकसान हुआ। इसी के तहत विधानसभा हलका दीनानगर के अधीन आने वाले गांव पन्याड़ के पास नरंगपुर में देर रात अचानक आसमानी बिजली गिरने से एक गुज्जर परिवार को लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हो गया।
पीड़ित परिवार ने बताया कि बिजली गिरने से करीब 20 एकड़ की इकट्ठी की हुई तूड़ी और करीब 30 एकड़ की पराली के ढेर में भयंकर आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि पास में बंधी हुई कई मवेशियों की जान खतरे में आ गई। फायर ब्रिगेड के अधिकारी और आसपास के गुज्जर समुदाय व गांव के लोगों ने बड़ी मुश्किल से जानें बचाईं।
इस बारे में जानकारी देते हुए सुरमुद्दीन, अध्यक्ष ऑल इंडिया गुज्जर महासभा, पंजाब ने बताया कि पीड़ित सलामुद्दीन और उसके रिश्तेदार हसनुद्दीन को इस हादसे से करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि तूड़ी और पराली उन्होंने उधार लेकर इकट्ठी की थी, जिसके पैसे अभी देने बाकी हैं। अब इतने बड़े नुकसान के बाद उन्हें समझ नहीं आ रहा कि किसानों को पैसे कैसे चुकाएंगे। उन्होंने पंजाब सरकार और जिला प्रशासन से न्याय की अपील की है।