गोराया के गगनदीप का पैतृक गांव पहुंचा शव, मां ने बेटे को सेहरा बांध दी अंतिम विदाई

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2019 - 03:47 PM (IST)

गोराया(मुनीश बावा): घर की गरीबी के चलते विदेश की धरती पर पैसे कमाने के लिए गए नौजवान का शव आज ताबूत में बंद होकर उसके पैतृक गांव सरगुंदी में पहुंचा जहां पर सैंकड़ों नम आखों ने गगनदीप बंगा को अंतिम विदाई दी व माता ने अपने नौजवान पुत्र के शव वाले ताबूत को सेहरा बांध कर अंतिम विदाई दी।

गौरतलब है कि गोराया नजदीकी गांव सरगुंदी का नौजवान गगनदीप करीब आठ माह पहले रोजी रोटी कमाने के लिए दुबई गया। गत रात्रि गगनदीप के घर वालों को दुबई से फोन आया कि उनके लड़के की दुबई में मौत हो चुकी है। जानकारी देते हुए मृतक गगनदीप बंगा के परिजनों ने बताया था कि उनका पुत्र गगनदीप 17 अप्रैल 2019 को दुबई के सोनापुर में कन्स्ट्रक्षन के कार्य के लिए गया था, करीब चार माह उसने कंपनी में काम किया। कंपनी में उसे काफी तंग परेशान किया जाता जिस कारण वे कंपनी से बाहर काम करने लगा था।



5 अगस्त 2019 को उसका आंतिम फोन आया और उस उपरांत गगनदीप से उनका कोई तालमेल नहीं हुआ, काफी बार फोन करने की कोशिश की गई मगर उसका नंबर हीं नहीं लग रहा था और व्हाट्सएप्प पर भी काफी मैसेज छोड़े मगर मैसेज सीन नहीं हो रहे थे। गगनदीप की तलाश में उसका जुड़वा भाई पवनदीप 27 सितंबर को टूरिस्ट वीजा पर दुबई गया मगर गगनदीप का कोई सुराग नहीं मिला और आखिरकार 23 अक्तूबर को वे भी वापिस भारत आ गया। जिसका शव आज सुबह उसके गांव सरगुंदी में पहुंचा जहां पर गांववासियों ने नम आखों से गगनदीप को अंतिम विदाई दी। इसके साथ ही गगनदीप के दोस्तों और रिश्तेदारों व पूर्व सरपंच राम सरूप सरोय ने केंद्र सरकार से गगनदीप की मौत की जांच करवाने और परिवार को दुबई की कंपनी व सरकार से मुआवजे की मांग भी ऊठाई है। 

Vaneet