सरकार ! ऐसे कैसे हारेगा कोरोना? देखें सिविल अस्पताल का हाल

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 02:27 PM (IST)

जालंधर (सोनू): जालंधर में कोरोना वायरस की बात करें तो मामलों में कोई गिरावट नहीं देखी जा रही है। रोजाना जिले में 500 से अधिक मामले सामने आ रहे है। वहीं मृतकों का आंकड़ा भी रोजाना बढ़ रहा है। 

इसकी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की तरफ से नए-नए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए। इनमें सबसे पहले जालंधर में डिप्टी कमिश्नर की तरफ से विवाह, शादी या अन्य समारोह में 10 से ज्यादा लोगों को मंजूरी नहीं है। लेकिन जालंधर से एक ऐसी तस्वीरें भी देखने को मिली जहां कोरोना से बचने के लिए ही उसको न्यौता दिया जा रहा है। 

जी हां!  जालंधर के सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों की लंबी कतारे लगी हुई है। इनमें लोगों के साथ-साथ प्रशासन की लापरवाही भी देखी जा रही है जहां वैक्सीन के लिए ऐसे प्रबंध है। यहां पर सोशल डिस्टैन्सिंग की कोई पालना नहीं की जा रही इतना ही नहीं लोगों ने मास्क भी ढंग से नहीं पहने है। ये तस्वीरें देख आप भी समझ सकते है कि जालंधर में कोरोना के खिलाफ लोग और प्रशासन कैसे जंग लड़ रहे है।

Content Writer

Tania pathak