खालिस्तान का प्रचार करने पर हार्ड कौर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे सरकार: हिन्दू महासभा

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 08:59 PM (IST)

अमृतसर: हिन्दू महासभा राष्ट्रवादी ने ब्रिटेन में कलाकार तरनजीत कौर ढिल्लों उर्फ हार्ड कौर के खिलाफ सिख फार जस्टिस के लिए खालिस्तान का प्रचार करने तथा उसकी गतिविधियों का खुलकर समर्थन करने के आह्वान के मद्देनजर उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है। हिन्दू महासभा के अध्यक्ष एडवोकेट गगन भाटिया और महामंत्री राजविंदर राजा ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि हार्ड कौर की सोशल मीडिया साइटों और उसके सभी गीतों को भारत में प्रतिबंधित किया जाए। हार्ड कौर द्वारा हाल में ही वायरल की गई अपनी एक वीडियो क्लिप के माध्यम से लोगों को खालिस्तान के लिए वोटिंग करने की अपील की गई है ।      

 

भाटिया ने कहा कि कौर अपने इंस्टाग्राम आकउंट में जो वीडियो डाली है उसमें उसने रिफेंडम 2020 को समर्थन व प्राचारित करने की टी-शर्ट भी पहनी हुई है। कौर की यह गतिविधियां बताती है कि वह खालिस्तानी आतंकवादियों के लिए काम करते हुए भारत को तोडऩे की साजिशों में लगी हुई है। कौर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को भी अपनी वीडियो टैग किया हुआ है। हिन्दू महासभा नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाली कौर को किसी भी कीमत पर माफ नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देशभर में कौर के पुलते जला कर प्रदर्शन किया जाएगा तथा उसके खिलाफ भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका भी दायर की जाएगी। 

Vaneet