सहकारी सभाओं में हो रहे भ्रष्टाचार विरुद्ध सरकार ने शुरू की कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 12:04 PM (IST)

मलोट(जुनेजा): पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए चलाई मुहिम के तहत 4 विभिन्न गांवों में बहुमंतवी सहकारी सोसायटियों में भ्रष्टाचार में लिप्त 1 सेल्समैन व 3 सचिवों विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
इस संबंधी मलोट के ए.आर. सुनील कुमार ठाकुर ने बताया कि सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा व रजिस्ट्रार सहकारी सभाओं पंजाब विकास गर्ग के दिशा-निर्देशों तहत कार्रवाई करते ओलख के सेल्समैन को सस्पैंड करके उससे 8 लाख की वसूली पाई गई।

इसी तरह न्यू बांम बहुमंतवी सहकारी सभा लिम. के सचिव को सस्पैंड करके उससे 10 लाख की वसूली करने के लिए उसकी जमीन सभा के नाम अटैच की गई। छापियांवाली बहुमंतवी सहकारी सभा लिम. के सचिव विरुद्ध बेनियमियां आदि पाए जाने पर सचिव को डिसमिस किया गया व उसकी जमीन अटैच करके वसूली की गई। बहुमंतवी सहकारी सभा लि. के सचिव द्वारा स्टॉक में की बेनियमियों कारण उसको पद से सस्पैंड किया गया व अगली कार्रवाई की जा रही है। ए.आर. ने सहकारी सभा के कर्मचारियों को चेतावनी दी कि वे अपने कामकाज को ईमानदारी से करें व किसी द्वारा भ्रष्टाचार किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

swetha