प्रकाश पर्व समागमों को मिलकर मनाए सरकार व एसजीपीसी: अकाल तख्त

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2019 - 05:25 PM (IST)

लुधियाना: अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा है कि गुरू नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व समागम में स्टेज साझा करने को लेकर शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा प्रदेश सरकार के बीच टकराव को मिल बैठकर दोनों सुलझाएं। जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह आज गांव खासीकलां में नगर कीर्तन में शामिल होने यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर लोधी में बेर साहिब गुरूद्वारे की स्टेज लगेगी। स्टेज को लेकर अकाली दल तथा सरकार के बीच चल रहे मतभेदों को एसजीपीसी को हल करना चाहिए। 

यह प्रोग्राम सबका साझा है जिसे शिद्दत के साथ मिलकर मनाना चाहिए। पाकिस्तान में करतारपुर गुरूद्वारे के दर्शनों के लिए गए पहले जत्थे के मामले में उन्होंने कहा कि पाक सरकार को जो दर्शन करना चाहते हैं उन सभी को वीजा दे देना चाहिए उन्होंने कहा कि धार्मिक मुद्दों को हवा देने का काम नहीं करना चाहिए। गुरू नानक देव ने दुनिया को शांति, प्रेम और भाईचारे का पाठ पढ़ाया। उनके उपदेश तथा शिक्षाएं संसार के लिए आज ज्यादा प्रासंगिक हैं। हम सभी को मिलकर महान संत के दिखाए मार्ग पर चलकर सतयुगी समाज की स्थापना में योगदान देना चाहिए।
 

Vaneet