कोरोनावायरस संकट: पंजाब सरकार कैटल पांड्स में गऊधन के लिए मंजूर किए 3.12 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 07:21 PM (IST)


चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने राज्यभर में जिला स्तरीय कैटल पांड्स में रह रहे गऊधन की संभाल के लिए 3 करोड़ 12 लाख 87 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। पशु पालन मंत्री स. तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने यह राशि जारी करने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि पंजाब के 20 जिलों में कैटल पांड्स स्थापित किये गए हैं, जहां 10,424 बेसहारा गऊधन की संभाल की जा रही है।

इन जिला स्तरीय कैटल पांड्स में बेसहारा गऊधन की संभाल डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में बनी समिति द्वारा समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से मिलकर की जाती है। अब तक इन पशुओं की संभाल जिला पशु कल्याण सोसायटियों द्वारा अपने साधनों से और दान की राशि के साथ ही की जा रही है। बाजवा ने कहा कि परन्तु अब कोरोना वायरस के कारण महामारी फैलने से इन बेसहारा गऊधन की संभाल के लिए भूसा, हरा चारा, दाना, दवाएं आदि में भारी कमी आ गई है। मंत्री ने बताया कि इसे देखते हुए सरकार ने यह राशि मंजूर की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News