सरकार शराब के ठेके खोलने की अनुमति दे सकती है तो दुकानों को क्यों नहीं - दुकानदार समुदाय

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 04:18 PM (IST)

गोराया (मुनीश):  केंद्र और राज्य सरकारों ने कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन लगाया है। लेकिन बढ़ रही मंदी को देखते हुए सरकार ने सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक अलग-अलग श्रेणियों में कुछ स्थानों पर दुकानें खोलने के निर्देश जारी किए हैं। हालांकि, रेड जोन में बाजार नहीं खोलने के आदेश दिए गए हैं। दुकानदार लगभग 45 दिनों से अपने घरों में बैठे हैं और अब गुज़ारा करना मुश्किल हो गया है। इसके बारे में न तो सरकार और न ही प्रशासन सोच रहा है, जिसके कारण दुकानदारों का धैर्य खत्म हो रहा है। गोरैया के दुकानदारों ने अपनी समस्या को लेकर विधायक बलदेव सिंह खैरा के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अगर सरकार रेड जोन में शराब के ठेके खोलने के निर्देश जारी कर सकती है तो वह रेड जोन में दुकानें खोलने के निर्देश क्यों नहीं दे रही थी।

उन्होंने कहा कि गोरया फिल्लौर जालंधर से 30-43 किमी दूर था। लेकिन फगवाड़ा शहर को श्रेणी के अनुसार खोला जा रहा है। उन्होंने हलका विधायक से मांग की कि उनकी समस्याओं को डी.सी. जालंधर और सरकार तक पहुंचाया और उनकी समस्या का समाधान करें। विधायक बलदेव सिंह खैहरा ने कहा कि शुक्रवार को वह उपायुक्त जालंधर से बात करेंगे और दुकानदारों की समस्या को हल करने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि ये निर्णय महामारी को देखते हुए प्रशासन और सरकार द्वारा लिया गया है। इस अवसर पर प्रीतम सिंह, सुनील कुमार, विवेक गुप्ता, अशोक गुगनानी, सुरिंदर बजाज, हरप्रीत सिंह, गौरव, सतपाल गुलाटी, जसवीर सिंह रुड़की, गुरमीत सिंह, संजीव हीर, सुरिंदर घटौरा के अलावा बड़ी संख्या में गोरैया के दुकानदार मौजूद थे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News