व्यापारियों की हर समस्या के समाधान के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध : शिक्षा मंत्री

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 12:27 AM (IST)

अमृतसर (कमल): पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की प्रदेश इकाई एवं जिला अमृतसर के व्यापार मंडल के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी के प्रयासों से पंजाब में ई-वे बिल की सीमा 50 हजार से 1 लाख व कपड़े को 50 कि.मी. पर जॉब वर्क के लिए भेजने पर ई-वे बिल की समाप्ति पर आभार प्रकट किया। इस दौरान सोनी ने व्यापारी नेताओं को आश्वस्त किया कि पंजाब सरकार पंजाब में व्यापार को प्रफुल्लित करने और व्यापारियों की हर समस्या के समाधान के लिए वचनबद्ध है।

व्यापारियों ने ई-वे बिल संबंधित जारी नोटीफिकेशन में कपड़े की तर्ज पर सभी प्रकार के जॉब वर्क पर ई-वे बिल को समाप्त करने की मांग रखी, एवं बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट्स में ट्रेड एंड इंडस्ट्री के लिए सरकार से सहूलियतें मांगीं। सोनी ने व्यापारियों की मांगों को अमलीजामा पहनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस दौरान पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रधान प्यारे लाल सेठ, महामंत्री समीर जैन व व्यापार मंडल के सदस्यों ने ओम प्रकाश सोनी को सम्मानित भी किया। इस मौके पर रंजन अग्रवाल, राकेश ठुकराल, सुरिन्द्र दुग्गल, राजिंद्र जैन, अनिल कपूर, विक्की, लाभ सिंह, अमित कोहली, रवि अरोड़ा, राजू किंग आदि मौजूद थे।
 

Des raj