टैंडरों के विवाद के चलते मंडियों में गेहूं की लिफ्टिंग को लेकर सरकार मुश्किल में

punjabkesari.in Thursday, Apr 05, 2018 - 08:24 AM (IST)

चंडीगढ़ (भुल्लर): पंजाब की मंडियों में पहली अप्रैल से गेहूं की खरीद का काम शुरू हो चुका है। भले ही अभी मंडियों में फसल की आमद नाममात्र है परंतु कुछ दिन बाद आमद में तेजी आने की उम्मीद है। ढुलाई के लिए ट्रांसपोर्ट के टैंडरों के विवाद के कारण सरकार के लिए इस समय मुश्किल स्थिति बनी हुई है और इसलिए गेहूं की आमद में तेजी के बाद मंडियों में फसल की लिङ्क्षफ्टग में विघ्न पडऩे पर सरकार के लिए यह समस्या और गंभीर हो सकती है। स्थिति के मद्देनजर सरकार ने जहां मंडियों में गेहूं की खरीद को सुचारू ढंग से करवाकर इसको मंडियों में से समय पर उठवाने के लिए पुलिस की मदद लेकर सख्ती करने का मन बनाया है वहीं जरूरी सेवाओं से संबंधित एक्ट भी लागू किया जा सकता है। 

 


इसके अंतर्गत विघ्न डालने वालों की गिरफ्तारी तक की व्यवस्था भी है। सख्ती के साथ-साथ सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा ट्रांसपोर्टरों के रवैये के मद्देनजर वैकल्पिक प्रबंध करने के लिए भी विचार किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ट्रकों की कमी पडऩे पर किसानों को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के इस्तेमाल की अनुमति दी जा सकती है। इसके अलावा विभाग जरूरत पडऩे पर मंडियों में ढुलाई का कार्य आढ़तियों को सौंपने की बात कर रहा है।

Punjab Kesari