विजीलैंस विभाग के हाथ लगी सफलता, रिश्वत लेता सरकारी कर्मचारी रंगे हाथों काबू

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 03:58 PM (IST)

पटियाला (इंद्रजीत): पटियाला में विजीलैंस विभाग के हाथ उस समय सफलता लगी, जब नगर निगम के एक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया। वास्तव में विभाग को जानकारी मिली थी कि जसप्रीत सिंह नामक व्यक्ति जिसकी मैडीकल स्टोर की दुकान है, वह साथ लगती दुकान, जोकि निगम की तरफ से सील की गई है, उसे खुलवाना चाहता था परन्तु नगर निगम अधिकारी इंस्पैक्टर सुनील गुलाटी की तरफ से उससे सरकारी फिस के अलावा 50,000 रुपए की मांग की गई परन्तु बाद में 25,000 में मामला पक्का हो गया।

 यह रकम उसकी तरफ से किसी दूसरे साथी के हाथ सौंपने की बात कही, जिस पर विभाग की तरफ से रिश्वत लेते साथी और अधिकारी को पकड़ लिया गया। मौके पर पहुँचे विजीलैंस विभाग के पी. पी .ऐस. जतिन्दर पाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच के बाद आरोपियों पर बनती कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि सरकारी अदारों में यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके है। 

Tania pathak