SGRD एयरपोर्ट पर 1 किलो सोने सहित सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 07:54 AM (IST)

अमृतसर (नीरज): सोने की तस्करी के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कस्टम विभाग की टीम ने श्री गुरु रामदास इंटरनैशनल एयरपोर्ट (एस.जी. आर.डी.) पर 1 सरकारी कर्मचारी को 1 किलो सोने की खेप सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुबई से अमृतसर आने वाली फ्लाइट जो सदैव तस्करों के निशाने पर रही है, इसी फ्लाइट से एक किलो सोना आया जिसको एयरपोर्ट पर तैनात प्रदीप नाम का सरकारी कर्मचारी एयरपोर्ट से बाहर निकालने की फिराक में था लेकिन कस्टम विभाग की टीम के शिकंजे में आ गया। 

इस कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद एस.जी.आर.डी. एयरपोर्ट पर पिछले लंबे समय से चली आ रही सोने की तस्करी के मास्टरमाइंड का भी खुलासा होने की संभावना है सुरक्षा एजैंसियों को पक्का यकीन था कि एयरपोर्ट पर कोई न कोई बड़ी मछली सोने की तस्करी के खेल में सरगर्म है क्योंकि एयरपोर्ट के किसी न किसी स्टाफ कर्मी की मिलीभगत के बिना एयरपोर्ट से सोना बाहर नहीं निकाला जा सकता था हालांकि इस सोने की तस्करी के मामले में आमतौर पर एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग पर ही शक की सूई रहती है लेकिन इस बार गिरफ्तार किया गया कर्मचारी कस्टम विभाग का नहीं बल्कि किसी अन्य महत्वपूर्ण विभाग से संबंध रखता है।

Anjna