महा शिवरात्रि की बधाई देना भूली सरकार, अरोड़ा ने लिखा कैप्टन को पत्र

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 06:39 PM (IST)

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और सुनाम से विधायक अमन अरोड़ा ने पंजाब सरकार की तरफ से शिवरात्रि के अवसर पर इश्तिहार के द्वारा शुभकामनाएं ना दिए जाने पर अफसोस जाहिर किया है। अरोड़ा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को पत्र लिख कर अफसोस जाहिर करते कहा कि आपकी मौजूदा कांग्रेस सरकार द्वारा महा शिवरात्रि के पवित्र त्यौहार के शुभ अवसर पर किसी भी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरफ से पंजाब निवासियों को शुभकामनाएं ना देना अति निंदनीय है।

अरोड़ा ने स्पष्ट करते कहा कि जहां वह सभी धर्मों के त्योहारों को पूरी श्रद्धा और बराबर का सत्कार देते हैं, वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से महा शिवरात्रि के इस पवित्र त्यौहार के शुभ अवसरपर किसी भी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा पंजाबियों खास कर हिंदू  समाज के लोगों को शुभकामनाएं ना देकर भेदभाव करना धर्म के अनुकूल नहीं है, जिसके साथ हिंदू समाज के लोगों को भारी ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को सभी धर्मों का सत्कार करना चाहिए। अमन अरोड़ा ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से अपील करते हुए कहा कि वह भविष्य में ऐसी गलती ना करे जिससे हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचे। 

Vaneet