बदल गया सरकारी अस्पतालों का समय, इस Time पर मिलेंगे Doctor, 24 घंटे...

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 12:23 PM (IST)

मोहाली : मोहाली जिले की सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं के खुलने और बंद होने के समय में अब बदलाव किया गया है। यह नया शेड्यूल 16 अक्टूबर से लागू होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. संगीता जैन ने बताया कि जिले के सरकारी अस्पताल अब सुबह 9 बजे खुलेंगे और दोपहर 3 बजे बंद होंगे। हालांकि, आपातकालीन सेवाएं (Emergency Services) पहले की तरह 24 घंटे लगातार जारी रहेंगी।

किन संस्थानों पर लागू होगा नया समय
यह बदलाव जिला अस्पताल मोहाली, सब-डिविजनल अस्पताल खरड़ और डेराबस्सी, सभी प्राइमरी हेल्थ सेंटर (PHC), कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC), आम आदमी क्लीनिक, ईएसआई अस्पताल और सरकारी डिस्पेंसरियों पर लागू रहेगा।

मरीजों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था
डॉ. जैन ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशों के अनुसार अब रजिस्ट्रेशन काउंटर अस्पताल खुलने से आधा घंटा पहले खोले जाएंगे, ताकि मरीजों को परची बनवाने में लंबी कतारों का सामना न करना पड़े और वे समय पर अपनी जांच और इलाज करवा सकें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सिविल सर्जन कार्यालय मोहाली और जिले के सभी संबंधित अस्पतालों में ऑफिस समय पहले की तरह सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही रहेगा। इस समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News