कोरोना के चलते सरकार ने जारी किए आदेश, इतनी तारीख तक बढ़ाई पाबंदियां

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 02:14 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की तरफ से नए आदेश जारी किए गए हैं। पंजाब सरकार ने कोरोना कारण लगाईं पाबंदियों को 1 फरवरी तक बढ़ा दिया है। पंजाब सरकार की तरफ से जारी नई हिदायतों मुताबिक पंजाब भर के स्कूल-कालेज 1 फरवरी तक बंद रहेंगे। इसके अलावा समागमों की लिमिट इन्डोर में 50 लोग और आउटडोर में 100 लोगों की रहेगी।

सभी को कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखना पड़ेगा। इस  साथ ही जनतक स्थानों, मंडियों, बाजारों, सरकारी और गैर-सरकारी दफ्तरों में जाने वाले लोगों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगीं होनीं और मास्क पहनना लाजिमी होगा। दोनों डोज लेने वाले मुलाजिम ही सरकारी और निजी दफ्तरों, फैक्टरियों और उद्योगों में काम कर सकेंगे। बार, सिनेमा, मल्टीप्लेक्स, माल, रैस्टोरैंट, स्पा, अजायब घर, चिड़ियाघर 50 प्रतिशत सामर्थ्य के साथ खोले जा सकेंगे परन्तु यहां आने वाले और यहां काम करने वालों को वैक्सीन की दोनों डोज लगीं होनी चाहिए। 

शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila