पंजाब के सरकारी मैडीकल काॅलेजों में सीनियर डाॅक्टरों की कमी होगी पूरी

punjabkesari.in Friday, Feb 01, 2019 - 05:27 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत): पंजाब के सरकारी मैडीकल काॅलेजों में सीनियर डाॅक्टरों की कमी जल्द पूरी होने जा रही है। पंजाब सरकार द्वारा 8 मैडीकल अफसरों को पदउन्नत करके राज्य के दो सरकारी मैडीकल काॅलेजों में सहायक प्रोफैसर तैनात कर दिया है। मैडीकल शिक्षा तथा खोज विभाग के सचिव सतीश चन्द्रा द्वारा इस संबंधी पत्र भी जारी कर दिया गया है। 

जानें कौन से डाॅक्टरों को मिला कौन सा शहर
विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार डाॅक्टर नीरज मल्होत्रा को सहायक प्रोफैसर आर्थोपैडिक्स विभाग सरकारी मैडीकल काॅलेज अमृतसर, डा. अनुजीत कौर रंधावा को गायनी विभाग सरकारी मैडीकल काॅलेज अमृतसर, डा. गुरजीत सिंह गांधी को एनसथिसियां विभाग सरकारी मैडीकल काॅलेज पटियाला, डा. लीना महाजन को एनसथिसियां विभाग सरकारी मैडीकल काॅलेज अमृतसर, डा. सुखविंद्र सिंह को आर्थोपैडिक्स विभाग सरकारी मैडीकल काॅलेज पटियाला, डा. परविंद्र सिंह को ई.एन.टी. विभाग सरकारी मैडीकल काॅलेज पटियाला, डा. कंवलदीप सिंह औलख को सर्जरी विभाग सरकारी मैडीकल काॅलेज अमृतसर तथा डा. कंवलदीप कौर को इमनोहैमाटोलेजी तथा ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग सरकारी मैडीकल काॅलेज पटियाला में तैनात किया गया है। 

विभाग द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि संबंधी डाॅक्टर 15 दिन के अंदर अंदर अपनी तैनाती के स्थान पर अपनी हाजरी रिपोर्ट पेश करेंगे तथा संस्था के प्रिंसीपल के जरिए विभाग के डायरैक्टर को रिपोर्ट करेंगे। यदि कोई डाक्टर उक्त दर्शाई तैनाती पर ज्वाइंन नहीं करता तो उसकी पद को रद्द समझा जाएगा तथा उसके अगले 2 वर्ष के लिए पद अप्लाई करने संबंधी डी-बार कर दिया जाएगा। 

Mohit