मंत्री ओपी सोनी का ऐलान, होशियारपुर में भी बनेगा सरकारी मेडिकल कॉलेज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 08:06 PM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़: पंजाब सरकार की ओर से कपूरथला में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी के बाद अब होशियारपुर में भी सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की घोषणा की है। इस बात की जानकारी पंजाब के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी दी। सोनी ने कहा कि इसके लिए पर्यटन विभाग ने अपेक्षित जमीन मेडिकल शिक्षा व खोज विभाग को देने के लिए अपनी सहमति दी है।


उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के खुलने से न केवल दोआबा इलाके को डॉक्टरी सुविधाएं मिलेंगी बल्कि एम.बी.बी.एस. और एम.डी करने वाले बच्चों को भी अधिक सीटें मिल सकेंगी, जिससे पंजाब के ज्यादातर बच्चों को डॉक्टरी की शिक्षा के विदेशों में नहीं जाना पड़ेगा। गौरतलब है कि यह कॉलेज खुलने के साथ पंजाब में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या छह हो जाएगी। इससे पहले अमृतसर, पटियाला और फरीदकोट में मेडीकल कॉलेज काम कर रहे हैं, जबकि साहिबजादा अजीत सिंह नगर में कॉलेज बन रहा है। इसके इलावा कपूरथला में भी कॉलेज खोलने की नवंबर महीने में ही मंजूरी मिल चुकी है। 

Vaneet