विद्यार्थियों को जल्द मिलेंगे स्मार्टफोन, पंजाब सरकार ने सभी स्कूलों से मांगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 04:09 PM (IST)

मानसा(अमरजीत): मानसा में स्मार्टफोन के कारण अपनी जान गवाने वाली रमनदीप कौर के मामले में आखिर पंजाब सरकार की नींद खुल गई है। जानकारी मुताबिक सरकार ने शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किए हैं कि वह सभी स्कूलों में पता लगाए कि किस विद्यार्थी के पास स्मार्टफोन नहीं है। अध्यापक भी ऐसे विद्यार्थियों की लिस्टें बनाने में जुट गए हैं परन्तु सरकार की तरफ से कब तक विद्यार्थियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे इस सम्बन्धित अभी तक कोई भी पक्की जानकारी नहीं है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन नहीं मिलने पर 11वीं की छात्रा ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मृतक रमनदीप पढ़ाई में काफी होशियार थी परन्तु घर से गरीब होने के कारण उसके पास स्मार्टफोन नहीं था। बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पूर्व सरकार बनने पर राज्य के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन देने का वायदा किया था। लेकिन सत्ता पर काबिज हुए कैप्टन सरकार को तीन साल से ऊपर का समय हो गए है परंतु अभी तक विद्यार्थियों को स्मार्टफोन नहीं दिए गए। 
 

Vaneet