शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे सरकारी दफ्तर, जानें क्यों
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 05:35 PM (IST)

पट्टी (पाठक): नगर परिषद पट्टी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार चोपड़ा ने जानकारी देते हुए शहरवासियों से अपील की है कि वे अपना बनता प्रॉपर्टी टैक्स 31 अगस्त तक दफ्तर में जमा करवा सकते हैं। इसके लिए पंजाब सरकार ने विशेष छूट दी है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों के लिए शनिवार और रविवार को भी कर्मचारी दफ्तर में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त के बाद प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वाले प्रॉपर्टी मालिकों के खिलाफ नगर परिषद विभागीय कार्रवाई करेगी और अधिक टैक्स वाली संपत्तियों को सील कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा पट्टी शहर के बाजारों में जाकर अनाउंसमेंट के जरिए भी अपील की जा रही है कि प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जिन लोगों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है उसे रिकवर किया जाए। उन्होंने बताया कि शहर के कुछ लोगों द्वारा पिछले 10 वर्षों से प्रॉपर्टी टैकस जमा नहीं करवाए गए। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा कई बार नोटिस भेजे गए है पर जिन्हें लोगों द्वारा अनदेखा किया गया है पर इस बार किसी को बख्शा नहीं जाएगी। सरकार के निर्देश पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here