अब 45 साल से कम आयु वाले इन लोगों को भी लगेगी Vaccine, सरकार का यू टर्न

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 10:02 AM (IST)

जालंधर  (रता): 45 वर्ष से कम आयु के उन हेल्थ वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए राहत भरी खबर है कि वह अब कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत वैक्सीन की पहली डोज लगवा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह के शुरू में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक आदेश जारी किए थे कि 45 वर्ष से कम आयु के किसी भी व्यक्ति को वैक्सीन ना लगाई जाए चाहे वह हेल्थ वर्कर फ्रंटलाइन वर्कर हो और सरकार ने तुरंत वैक्सीनेशन के पोर्टल पर ऐसे लोगों की रजिस्ट्रेशन भी बंद कर दी थी।

चंद दिनों के बाद अब एक बार फिर सरकार ने एक नए आदेश जारी करके 18 से 45 वर्ष तक के उन सभी हेल्थ केयर वर्कर्स व फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं जिन्होंने अभी तक अपनी पहली डोज भी नहीं लगवाई। सरकार के नए आदेशों के मुताबिक 45 वर्ष से कम आयु के हेल्थ केयर वर्कर्स व फ्रंटलाइन वर्कर्स को अपने विभाग के मुखिया से एक फार्म पर इस बात को तस्दीक करवाना होगा कि उक्त व्यक्ति हेल्थ केयर वर्कर या फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर काम कर रहा है। उल्लेखनीय है कि ऐसे हेल्थ केयर वर्कर्स की सिर्फ सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही रजिस्ट्रेशन हो सकेगी और वही उन्हें वैक्सीन लगेगी।

Content Writer

Vatika