सरकारी पेपर लीक करने वाले अब हो जाएं सावधान, CM ने जारी किए ये आदेश

punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 05:53 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस विभाग अपने मेगा भर्ती अभियान के अगले चरण के लिए तैयार है। ऐसे में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से शनिवार को डी.जी.पी. को निर्देश दिया कि परीक्षा के पेपर लीक, नकल, आदि करने वालों पर कार्रवाई तेज करें। इतना ही नहीं इस पूरी प्रक्रिया में सख्त कदम उठाए जाएं। इस संबंधी पुलिस ने भी आदेशों के तहत 22 अगस्त को उप-निरीक्षकों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी में संदिग्ध संलिप्तता के चलते 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

787 रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले 75,544 आवेदकों के लिए 12 से 19 सितंबर तक हेड कांस्टेबल (जांच संवर्ग) के लिए लिखित परीक्षा शुरू होने से पहले निर्देश आए हैं। इसके बाद कांस्टेबलों (जिला और सशस्त्र संवर्ग) के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस संबंधी मुख्यमंत्री ने डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता से कहा कि भर्ती में धोखेबाजों और घोटालेबाजों द्वारा परीक्षा प्रक्रिया को खराब करने की कोशिशों को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा उपाय और तेज किए जाएं। इसके लिए अब इंटरनेट या ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में जैमर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लगाए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी परीक्षा से संबंधित दोषी साबित हुआ तो उसके खिलाफ तुरंत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News