सरकार तेजाब पीड़िताओं की हर संभव मदद को तैयार

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 06:31 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब की सामाजिक सुरक्षा एवं महिला बाल विकास मंत्री अरूणा चौधरी ने तेजाब पीड़िताओं को आवश्यक मदद मुहैया कराने के प्रति अपनी सरकार की वचनबद्धता दोहराते हुए कहा कि ऐसे मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा।

उन्होंने आज यहां कहा कि एसिड अटैक के मामले समाज पर धब्बा हैं तथा ये बीमार मानसिकता का प्रतीक हैं। उनकी सरकार ने मार्च में कुल 12 पीड़िताओं को एसिड अटैक स्कीम के तहत 8000 हजार प्रति माह सहायता मुहैया कराई है। बजट में वर्ष 2018-19 के लिए 10 लाख रूपए रखे गए ताकि इनकी हर संभव मदद की जा सके। चौधरी ने बताया कि ये पेंशन की हकदार भी होंगी। राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्हें हौंसला बनाकर आगे बढऩा है तथा निराशा को नजदीक तक नहीं आने देना। विपरीत परिस्थतियों में जो अडिग रहते हैं सफलता उन्हें ही मिलती है।

Vaneet