लोगों को सस्ती रेत मुहैया करवाना सरकार की प्राथमिकता : सरकारिया

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 09:16 AM (IST)

चंडीगढ़  (ब्यूरो): पंजाब के राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन व खदान एवं भूमि विज्ञान कैबिनेट मंत्री सुखविंद्र सिंह सरकारिया ने अपना पद संभालते  ही मंगलवार को रेत की खानों में अवैध खनन रोकने के लिए कड़ा आदेश देते हुए कहा कि लोगों को सस्ती रेत मुहैया करवाना सरकार की प्राथमिकता है। राज्य में रेत की खानों की समीक्षा के लिए विभाग के अधिकारियों की बुलाई मीटिंग के दौरान उन्होंने रेत की सप्लाई को सुचारू बनाने का आदेश दिया। अधिकारियों ने बताया कि पंजाब में रेत की सप्लाई मांग की अपेक्षा 80 प्रतिशत कम है, जिस कारण कीमतें बढ़ रही हैं। कैबिनेट मंत्री ने रेत व बजरी की सप्लाई बढ़ाने के लिए नई खानों की पहचान करने के लिए कहा। 

Sonia Goswami