Mini Lockdown में खोला सरकारी स्कूल, सरेआम उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 05:35 PM (IST)

गढ़शंकर (संजीव कुमार): एक तरफ पंजाब सरकार दिनोंदिन विकराल होते कोरोना को रोकने के लिए रोज नये-नये प्रतिबंधों को लागू कर रही है तो वहीं दूसरी ओर खुद सरकारी कर्मचारियों की ओर से ही इन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। राज्य में लगे मिनी लॉकडाउन के दौरान किसी भी शिक्षण संस्थान को न खोलने के आदेश दिए गए है। राज्य में लगे मिनी लॉकडाउन के दौरान किसी भी शिक्षण संस्थान को न खोलने के आदेश दिए गए है।

इसके बावजूद इन नियमों को ताक पर रखकर सरकारी स्कूल को खोलकर बच्चों को भी बुलाकर पढ़ाया जा रहा था। एेसा ही मामला गढ़शंकर के सरकारी हाई स्कूल सिम्बली में देखने को मिला जहां राज्य में मिनी लॉकडाउन के एेलान के बाद भी स्कूल खोलकर छोटे बच्चों को बुलाकर पढ़ाया जा रहा था। इस संबंध में जब स्कूल के अध्यापकों से इसका कारण पूछा गया तो वे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए।

अध्यापकों ने इस दौरान माना कि उन्हें बच्चों को स्कूल नहीं बुलाना चाहिए था। इस मामले को लेकर जब जिला शिक्षा अधिकारी होशियारपुर गुरशरन सिंह से बात की गई तो उन्होंने संबंधित स्कूल पर कार्रवाई करने की बात कही है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

prince