सरकारी स्कूल में मचा हंगामा, अध्यापिका की कोरोना रिपोर्ट निकली Positive

punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 11:29 AM (IST)

अमलोह (जगदेव): यहां के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़कियों) की एक अध्यापिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद स्कूल में हंगामा मच गया। फ़िलहाल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों और अध्यापकों में डर का माहौल है। इस मामले के सामने आने से जहां स्कूल को बंद कर दिया गया है, वही कोरोना पॉजिटिव आई अध्यापिका को सेहत विभाग की तरफ से घर में एकांतवास किया गया है।

सेहत विभाग की तरफ से पीड़ित अध्यापिका के संपर्क में आए दूसरे अध्यापकों और बच्चो के टेस्ट किए गए हैं। इस मौके बातचीत करते हुए अमलोह के ऐस. ऐम. ओ. वर्मा ने बताया कि स्कूल खोलने के बाद स्कूल के अध्यापकों के कोरोना टैस्ट किए जा रहे हैं, जिस दौरान उक्त अध्यापिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसको घर में एकांतवास कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि पॉजिटिव अध्यापिका के संपर्क में आए लोगों के भी टैस्ट किये जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस कोरोना वायरस की बीमारी को ख़त्म न समझा जाए और इससे बचने के लिए लोगों को सरकार की तरफ से दीं हिदायतों का पालन करे।

Tania pathak