कोरोना कारण बदला सरकारी स्कूलों का समय, जारी हुए ये निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 12:57 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : जिले में बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर लुधियाना द्वारा सभी सरकारी स्कूलों के समय में तब्दीली करने के आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के अनुसार जिला लुधियाना के सभी सरकारी स्कूल सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक ही खुलेंगे।

यह आदेश जब तक जिले में कर्फ्यू के आदेश लागू है तब तक जारी रहेंगे। स्कूलों में सिर्फ 50 प्रतिशत नॉन टीचिंग और टीचिंग स्टाफ ही उपस्थित होगा। विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को स्कूल में नहीं बुलाया जाएगा। वहीं विभिन्न अध्यापक संगठनों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि लुधियान जिला के साथ साथ यह आदेश पूरे पंजाब के सरकारी स्कूलों में लागू होने चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य भर के विभिन्न जिलों के सरकारी स्कूलों में सेवाएं निभा रहे अध्यापक कोरोना का शिकार हो चुके हैं। ऐसा किसी और के साथ ना हो इस लिए सरकार और शिक्षा विभाग को जल्द इस सम्बन्ध में फैसला लेना चाहिए।

Content Writer

Vatika