करतारपुर साहिब पर प्रस्तावित ‘जजिया टैक्स’ खुद दे सरकार: तिवारी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 09:48 AM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने करतारपुर साहिब जाने वाले हर तीर्थयात्री पर पाकिस्तान की ओर से प्रस्तावित 20 डॉलर के सेवा शुल्क को ‘जजिया टैक्स’ करार देते हुए मंगलवार को कहा कि इस पैसे का भुगतान नरेंद्र मोदी सरकार को खुद करना चाहिए। 



तिवारी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अगर पाकिस्तान करतारपुर गलियारे के लिए 20 डॉलर के शुल्क पर जोर देता है और 23 अक्तूबर को भारत समझौते पर हस्ताक्षर करता है तो फिर राजग-भाजपा सरकार को इस जजिया टैक्स का भुगतान खुद करना चाहिए। करतारपुर साहिब जाने के लिए पैसे का भुगतान करना ‘खुले दर्शन’ की भावना के खिलाफ है।’’ दरअसल पाकिस्तान ने प्रति तीर्थयात्री 20 डॉलर का सेवा शुल्क लगाने का फैसला किया है। इस पर निराशा जाहिर करते हुए भारत सरकार ने पाकिस्तान से अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है।

Vatika