पंचायती फंडों में हेराफेरी को लेकर सरकार सख्त, मंत्री धालीवाल ने दिया यह आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 10:01 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब के कृषि, पंचायती व ग्रामीण विकास मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि पंचायती फंडों में हेराफेरी करने वाले पंचायत सदस्यों के खिलाफ सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। धालीवाल ने आज दूसरे दिन जनता दरबार लगाकर सोशल मीडिया पर लोगों की शिकायतें सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को उनके निवारण के लिए आदेश जारी किए।

कैबिनेट मंत्री को शिकायतकर्ता राजकुमार ने कहा कि वह अधिकारियों को कई बार अपनी शिकायतें दे चुके हैं परंतु डबवाला कलां में अधिकारियों ने उनकी सुनवाई नहीं की। इस पर डी.डी.पी.ओ. को धालीवाल ने आदेश दिए कि वह शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई करें।  उन्होंने कहा कि अगर किसी पंचायत ने फंडों का दुरुपयोग किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। डी.डी.पी.ओ. ने मंत्री से कहा कि पंचायती फंडों के दुरुपयोग को देखते हुए वह एफ.आई.आर. दर्ज करवाने जा रहे हैं।

किसी भी तरह से जगतार सिंह बरनाला ने कैबिनेट मंत्री धालीवाल को शिकायत की कि वह डी.डी.पी.ओ. को अपने गांव में गली का निर्माण न होने संबंधी शिकायत दे चुके हैं परन्तु गली का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं करवाया गया है। उन्होंने डी.डी.पी.ओ. सुरेन्द्र सिंह से फोन पर बात करके उन्हें गली का निर्माण कार्य जल्द से जल्द सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए। डी.डी.पी.ओ. ने मंत्री को भरोसा दिया कि गली का निर्माण कार्य जल्द करवा दिया जाएगा। इसी तरह से भदौड़ विधानसभा हलके में पड़ते गांव में एक पंचायत की जमीन को लेकर शिकायत की गई। मंत्री ने संबंधित अधिकारी को तुरंत पंचायती जमीन पर कब्जा छुड़वाने के निर्देश दिए।

अजनाला विधानसभा क्षेत्र में पड़ते एक अन्य गांव से लखबीर सिंह ने शिकायत की कि गांव की पंचायत को 30 से 35 लाख रुपए की ग्रांट मिली थी परंतु इस ग्रांट को विकास कार्यों पर खर्च नहीं किया गया है। इस पर मंत्री धालीवाल ने डी.डी.पी.ओ. सतीश को निर्देश दिए कि कल वह मौके पर जाकर गांव में चैक करें कि पंचायती फंड को खर्च क्यों नहीं किया जा रहा है। जिसने इस मामले में कोताही की है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।  उन्होंने कहा कि सरकार पंचायतों को जो फंड भेजती है उनका दुरुपयोग सहन नहीं किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News