सोशल साइट्स पर सिख गुरुओं की फोटो के साथ छेड़छाड़ की शिकायतों पर एक्शन ले सरकार: HC

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 01:36 PM (IST)

जालंधर। SGPC की याचिका पर सोशल साइट्स पर सिख गुरुओं और सिखों की फोटो के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में  पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार को मामले से संबंधित शिकायतों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने कहा है कि सरकार इस तरह के मामलों में एक्शन लेते हुए आरोपियों की शिनाख्त करे और कानून के मुताबिक उनके खिलाफ कार्रवाई करे।

ये है मामला....

सिख गुरुओं और धार्मिक लोगों की तस्वीरों से छेड़छाड़ सोशल मीडिया पर लंबे समय से वॉयरल हो रही है। SGPC इसकी शिकायत कई बार पुलिस के साइबर सेल को भी दे चुकी थी। जिसके बाद पुलिस भी शिकायत का निपटारा करने में विफल रही। SGPC के अधिकारियों का कहना है कि कुछ दिनों से कब्बा चमार नाम के फेसबुक अकांउट के जरिए सिख गुरु साहिबान व सिख हस्तियों का मजाक बनाया जा रहा था। इस तरह की तस्वीरें जारी होने से सिख पंथ में रोष है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ऐसे लोगोें पर नकेल डालने में बिलकुल असफल रही है। सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों प्रति सरकार का नरम रवैया समाज के हित में नहीं है। ऐसे में उन्हें हाईकोर्ट में दस्तक देनी पडी।

 

Suraj Thakur