सरकारी अध्यापकों की शराब की फैक्ट्री में लगाई थी ड्यूटी, विरोध होने पर रद्द कर दिया आदेश

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 02:24 PM (IST)

गुरदासपुर: कोरोना वायरस के कारण बढ़ रही आर्थिक मंदी को देखते हुए पंजाब में शराब के ठेके खोलने की इजाजत दे दी गई है। इसी बीच गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर ने शराब फैक्ट्री मे बनाई जा रही शराब पर नजर रखने के लिए और उसकी तस्करी को रोकने के लिए एक आदेश जारी किया था। इस आदेश के अनुसार शराब की फैक्ट्रियों में अब सरकारी अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस आदेश में ये भी कहा गया है कि यदि कोई अध्यापक अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचता, तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत एक्शन लिया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार डी.सी. के इस आदेश की कड़ी निंदा करते हुए डैमोक्रेटिक टीचर फ्रंट ने कहा था कि अध्यापकों को हमारे देश में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। ऐसे में उनसे शराब की फैक्ट्रियों में डयूटी करवाना उचित नहीं है और इसलिए उन्होंने डी.सी. से अपील की है कि वे इस आदेश को जल्द से जल्द वापस लें। इस आदेश का डैमोक्रेटिक टीचर फ्रंट ने विरोध किया। जिसके चलते अध्यापकों की शराब फैक्ट्री पर लगाई ड्यूटी जिलाधीश गुरदासपुर ने रद्द कर दी।

Edited By

Sunita sarangal