फसलों के नुक्सान की स्पैशल गिरदावरी करवाए सरकार : राजेवाल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 10:20 AM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): पंजाब में कई जगह बेमौसमी वर्षा, तेज हवाओं व ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों का भारी नुक्सान हुआ है। एक प्रैस बयान द्वारा भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष बलबीर सिंह (राजेवाल) ने कहा कि जहां आंधी के साथ गेहूं की फसल बिछ गई है वहीं किसानों को कम से कम 5 से 10 किं्वटल प्रति एकड़ गेहूं का झाड़ कम निकलेगा। जहां ओलावृष्टि हुई है वहां किसानों को बहुत बड़ी मार झेलनी पड़ेगी। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को आदेश दिए जाएं कि वे हर नुक्सान हुए खेत की स्पैशल गिरदावरी तुरंत करवाएं। उन्होंने मांग की कि किसानों को इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुक्सान का पूरा-पूरा मुआवजा दिया जाए।

Punjab Kesari