भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पर हमले के मामले में राज्यपाल बदनौर ने तलब की रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 09:11 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर ने पंजाब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा पर हुए हमले का कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव विनी महाजन से पूरी रिपोर्ट तलब की है। राज्यपाल ने होशियारपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पर हुए हमले को गंभीर करार दिया है। राज्यपाल ने कहा कि दोषियों को सजा दिलवाने और कानून के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं। अश्विनी शर्मा और अन्य सभी नेताओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी सुरक्षा प्रबंध किए जाने चाहिएं। 

घेराव करने वाले उपद्रवियों पर कार्रवाई के आदेश
रा’यपाल ने पंजाब सरकार को आदेश जारी करते हुए कहा कि उन सभी उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जो राजनीतिक नेताओं का घेराव कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता पर हुए हमले को लेकर पंजाब सहित देश के कई हिस्सों से हुई प्रतिक्रिया को देखते हुए पंजाब भाजपा प्रदेश में बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है। 

Vatika