विवादों में घिरे आई.पी.एस. अधिकारी चाहल को राज्यपाल ने चंडीगढ़ से पंजाब भेजा

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2022 - 11:13 PM (IST)

चंडीगढ़ : विवादों में घिरे आई.पी.एस. अधिकारी कुलदीप चाहल को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने चंडीगढ़ से वापस पंजाब भेज दिया है। बता दें कि पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच इस बात को लेकर काफी टकराव चल रहा था, जिसमें सीएम मान ने पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी कुलदीप चाहल को एसएसपी के पद से हटाकर वापस पंजाब भेजने और हरियाणा कैडर की महिला आईपीएस अफसर को एसएसपी का अतिरिक्त कार्यभार देने को लेकर नाराजगी जताई थी। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में राज्यपाल का कहना है कि उन्हें एस.एस.पी. कुलदीप चहल के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं, जिसके चलते उनको हटाया गया है। चंडीगढ़ के एसएसपी पद से पंजाब काडर के अफसर को हटाने के मामले में बुधवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने स्पष्ट कर दिया था कि आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह चहल को उनके खराब व्यवहार के कारण पंजाब वापस भेजा गया है।

Content Writer

Subhash Kapoor