सरकारी स्कूल में गिरी आसमानी बिजली, बाल-बाल बचे 70 छात्र

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 08:47 AM (IST)

बस्सी पठाना (राजकमल): गांव गडुयां कलां के सरकारी हाई स्कूल में सुबह आसमानी बिजली गिरी। इस दौरान स्कूल में 70 छात्र मौजूद थे, जो बाल-बाल बच गए। प्रि. जगदीप कौर ने बताया कि आज सुबह जैसे ही बरसात शुरू हुई तो लगभग 9:30 बजे स्कूल में आसमानी बिजली गिरी और एक जोरदार धमाका हुआ।

स्कूल में लगी 2 एल.ई.डी., पंखे, कम्प्यूटर व अन्य बिजली उपकरण जल गए और कमरों में लाइट बंद होने से अंधेरा छा गया। सभी बच्चे बाहर की तरफ भागने लगे। स्कूल के 6वीं कक्षा के बच्चे साहिब प्रीत के कान पर भी करंट का झटका लगा और खून बहने लगा। इसी तरह गांव के जुझार सिंह के घर पर भी आसमानी बिजली गिरी जिससे उसके घर का लैंटर टूट गया। गांव निवासियों मेजर सिंह, सुरजीत सिंह, बलजिन्दर सिंह ने बताया कि जिंदगी में इतनी ऊंची आवाज का धमाका कभी नहीं सुना। 

Vatika