ग्राम पंचायतों को लेकर फैसला, जारी हुए नए आदेश

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 05:25 PM (IST)

पटियाला (सुखदीप सिंह मान): पटियाला से एक अहम आदेश सामने आया है, जहां जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने पत्र संख्या 3099 का हवाला देते हुए ग्राम पंचायतों की शामलात जमीनों के मुआवजे के तौर पर बैंकों में जमा करवाई एफ.डी. से 5 प्रतिशत रकम भेजने के लिए आदेश जारी किए हैं।  

अधिकारी ने कहा है कि डायरैक्टर, ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवों के नुकसान की समीक्षा करने के बाद ये फैसला लिया गया है। आदेशों के अनुसार जिन ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों में शामलात जमीन एक्वायर की गई है उन पंचायतों को तुरंत प्रस्ताव पास करवा कर सरकारी हिदायतों के अनुसार कार्रवाई पूरी करनी होगी। इसके बाद एफ.डी. से 5 प्रतिशत रकम डायरेक्टर, ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग दफ्तर को भेजनी जरूरी होगी। यह फैसला बाढ़ के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए लिया गया है।      

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News