पोती ने कलयुगी दादी के जमीन हड़पने की चाल पर फेरा पानी, बेटे की भी निगल गयी थी जायदाद

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 01:38 PM (IST)

मोगा (सन्दीप शर्मा): एक चालाक दादी ने अपने पति की मौत के बाद लालच में आकर पोती के हक की सारी वसीयत अपने नाम करवाने की कोशिश की परन्तु एनआरआई पोती के सामने उसकी होशियारी न चल सकी और उसकी सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया। यह खुलासा उस समय हुआ, जब इस बात का पता लगने पर एनआरआई लड़की के मामा की तरफ से इस वसीयत पर दर्ज हस्ताक्षर की जांच पुलिस के एडीजीपी  को करवाने की गुहार लगाई, जिस उपरांत विभाग की फोरेंसिक लैब में इस जायदाद के मालिक के हस्ताक्षर जाली होने का खुलासा हुआ, जिसके बाद यह काम करने वाली दादी और उस का साथ देने वाले दो व्यक्तियों ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही संभव हो सकी, परन्तु इससे पहले एनआरआई लड़की के रिश्तेदारों ने अदालत में से स्टे आर्डर ले लिया, जिससे उक्त जायदाद को बेचने से रोका जा सके।

मामले की जानकारी देते शिकायत कर दिया एनआरआई सचलीन कौर बेटी हरजिन्द सिंह के मामा कुलवीर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह ने बताया कि उनके जीजा हरजिन्द सिंह की साल 1999 में अमरीका में सड़क हादसे दौरान मौत हो गई थी, जिस उपरांत उनकी भाँजी सचलीन कौर उनके पास रहने लग पड़ी और कुछ साल पहले वह अमरीका उनकी बहन दलजीत कौर के पास चली गई थी, जिसके बाद सचलीन कौर के दादा गुरमेल सिंह की 25 दिसंबर, 2017 को मौत हो गई थी, परन्तु उसकी दादी करतार कौर ने इस की सूचना अमरीका में अपनी पोती को दिए बिना ही गुरमेल सिंह का अंतिम संस्कार और भोग की रस्म भी कर दी।

इस उपरांत करतार कौर ने सचलीन कौर की जायदाद में से हिस्सा हड़पने के लिए स्थानीय बुक्कण वाला रोड पर स्थित एक धार्मिक स्थान की प्रबंधक समिति के प्रधान सुखविन्दर सिंह और बलदेव सिंह के साथ मिलीभगत के साथ मृतक गुरमेल सिंह के जाली हस्ताक्षर कर वसीयत तैयार कर ली और 32 कनाल 18 मरले ज़मीन हथियाने की कोशिश की, जिस का पता लगने पर पहले उन इस जायदाद का अदालत में से स्टे आर्डर मंज़ूर करवाया, फिर माल महकमे की तरफ से भी जाली वसीयत के आधार पर रजिस्टरी करने का खुलासा करने के लिए वसीयत और इस सारी ज़मीन के मालिक मृतक गुरमेल सिंह के हस्ताक्षरों की जांच करवाई और इस मामले में पुलिस की तरफ से शिकायत कर दिया की दादी और उसका साथ देने वालों ख़िलाफ़ धोखाधड़ी की धाराओं अधीन मामला दर्ज किया है।

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि जब उनके जीजा हरजिन्द सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई थी तो उसके बाद भी करतार कौर ने अमरीका की सिटिजन होने कर उनके जीजा की अमरीका में सारी जायदाद जिस में ट्रक आदि था, वह भी निगल लिए थे। कुलवीर सिंह ने कहा परन्तु अब वह बर्दास्त नहीं करेंगे और अपनी भाँजी सचलीन कौर को बनता हिस्सा दिलवाने का पूरा यत्न करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News