15 साल पहले हुई थी बहु -बेटे की मौत, अब अंधी दादी का आखिरी सहारा पोते ने भी तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 12:46 PM (IST)

अबोहर (सुनील): अबोहर-मलोट अंतरराष्ट्रीय रोड नं. 10 पर स्थित गाँव बल्लूआना में मंडली ठाकुर दास निवासी एक परिवार पर आज का दिन उस समय कहर बन कर आया जब एक बुज़ुर्ग अंधी दादी का एक ही सहारा और एक बहन का इकलौता भाई आज दोपहर बल्लूआना कालोनी में बन रहे बस स्टैंड पर मज़दूरी करते समय हाई वोलटेज की तार की लपेट में आने कारण काल का शिकार बन गया। जबकि उसके साथ काम कर रहा मिस्त्री करंट लगने के कारण गिर कर घायल हो गया। मृतक नौजवान अपने परिवार का एक ही सहारा था, क्योंकि उसके माँ बाप की मौत सालों पहले हो चुकी थी। इधर पुलिस ने मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोरचरी में रखवाया है।

जानकारी अनुसार करीब 19 वर्षीय नीलम सिंह पुत्र कैप्टन सिंह के माँ-बाप की करीब 15 साल पहले ही मौत हो चुकी थी और उसकी बुज़ुर्ग और कमज़ोर दादी ही उसका और उसकी बहन का पालन -पोषण कर रही थी। वही नीलम अपनी दसवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन दिनों लॉकडाउन के चलते मज़दूरी कर घर का पालन पोषण कर रहा था। आज सुबह भी वह मिस्त्री मंगतराम पुत्र राधेशाम के साथ बल्लूआना कालोनी नज़दीक बने सरकारी बस अड्डो के निर्माण काम में लगा हुआ था कि इसी दौरान ऊपर से गुज़र रही 11 हज़ार वोलटेज की तारों की लपेट में आने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इधर गांव वासियों ने सरकार से मृतक के परिवार को मुआवज़ा राशि की माँग की है, जिससे उसकी बुज़ुर्ग दादी और बहन को कुछ सहारा मिल सके। 

Edited By

Tania pathak