पंजाब में ''NEET'' परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा

punjabkesari.in Sunday, Sep 13, 2020 - 10:05 AM (IST)

चंडीगढ़: पूरे देश सहित पंजाब में जे.ई.ई. मेन परीक्षा आयोजित करने के बाद अब नीट परीक्षाएं आयोजित की गई हैं। नीट परीक्षा 13 सितम्बर मतलब यानि आज होगी। पंजाब में नीट परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को रेलवे की तरफ से बड़ा तोहफा दिया गया है।

रेलवे की तरफ से नीट की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विशेष गाड़ियां चलाई गई हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के पी.आर.ओ. अभय शर्मा के अनुसार श्री गंगानगर-बठिंडा एक्सप्रैस स्पैशल गाड़ी संख्या 04705 रविवार 13 सितम्बर सुबह 7.30 बजे श्री गंगानगर से रवाना होकर अबोहर, मलोट में रुकते हुए 2 घंटा 15 मिनट बाद 9.45 बजे बठिंडा पहुंचेगी।

वापसी में बठिंडा-श्री गंगानगर एक्सप्रैस स्पैशल गाड़ी 04706 उसी दिन शाम 7.30 बजे बठिंडा से रवाना हो कर रात 10 बजे श्री गंगानगर पहुंचेगी। स्पैशल गाड़ी पूर्ण रूप से सैनेटाइज होगी। इसमें परीक्षार्थियों के इलावा कोई भी यात्री उचित रिजर्व टिकट लेकर यात्रा नहीं कर सकेगा।

कमर्शियल इंस्पेक्टर राज कुमार ने बताया कि उक्त गाड़ी के इलावा एक अन्य गाड़ी भिवानी से रवाना होगी, जो सिरसा से होते हुए साढ़े 9 बजे के करीब बठिंडा पहुंचेगी। इन गाड़ियों को बाकायदा सैनेटाइज करके और यात्रियों की स्कैनिंग आदि करके आगे रवाना किया जाएगा।

Sunita sarangal