पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खुशखबरी, पंजाब सरकार ने जारी किए करोड़ों रुपये
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 03:11 PM (IST)

तरनतारन : वृद्धावस्था पेंशन एवं अन्य वित्तीय सहायता योजनाओं के अंतर्गत तरनतारन जिले के 1,79,639 पात्र लाभार्थियों को जून, 2025 माह के दौरान 26 करोड़ 94 लाख 58 हजार 500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर राहुल ने बताया कि पेंशन योजनाओं के अंतर्गत सहायता राशि पात्र लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से जमा की जाती है।
उन्होंने बताया कि पेंशन योजनाओं के अंतर्गत जून, 2025 माह की पेंशन राशि के अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन के 1,20,130 लाभार्थियों को 18 करोड़ 01 लाख 95 हजार रुपये, विधवा एवं निराश्रित महिलाओं को पेंशन के अंतर्गत 30,898 लाभार्थियों को 04 करोड़ 63 लाख 47 हजार रुपये और 14526 आश्रित बच्चों को 01 करोड़ 1 लाख 47 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। 02 करोड़ 17 लाख 89 हजार रुपये। इसके अलावा, 14,085 दिव्यांग पेंशनधारकों को 02 करोड़ 11 लाख 27 हज़ार 500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी तरनतारन गगनदीप सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार बुढ़ापा पेंशन और अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को 1500 रुपये प्रति माह प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार बुढ़ापा पेंशन योजना के अंतर्गत 65 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों और 58 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि विधवाओं और निराश्रित महिलाओं को पेंशन प्रदान करने की योजना के अंतर्गत, 58 वर्ष से कम आयु की महिलाओं और निराश्रित महिलाओं को सरकार द्वारा 1500 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं।
इसके अलावा, आश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की योजना के अंतर्गत, विधवा महिला के दो बच्चों, जिनकी आयु 21 वर्ष से अधिक न हो, को वित्तीय सहायता दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत, सरकार 1500 रुपये प्रति माह प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की योजना के तहत, जिस व्यक्ति की दिव्यांगता 50 प्रतिशत या इससे अधिक है, उसे 1500 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here